झाँसी- बेतवा के बहाव में टापू पर फंसे मछुआरे, रेस्क्यू कर बचाई जान…
झाँसी- बेतवा के बहाव में टापू पर फंसे मछुआरे, रेस्क्यू कर बचाई जान...
fishermen trapped island Betwa drift saved lives rescuing Jhansi:- झाँसी. उफान मारती बेतवा नदी अपने शवाब पर है। पानी का तेज बहाव होने का बावजूद लोग मान नही रहे। हालांकि प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। फिर भी जान जोखम में डाल कर मछुआरे नदी के बीच पहुंच रहे है।
fishermen trapped island Betwa drift saved lives rescuing Jhansi:-
आज फिर ऐसा ही मामला सामने आया। झांसी जिले के एरच थानान्तर्गत ग्राम गेंदाकबूला गांव तीन लोग बेतवा नदी के बीच में फंस गये थे । जिससे वहां हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे जिन्हे कई घंटे रेस्क्यू कर उन्ह नदी से बाहर निकल लिया गया है।
- झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन लोग विगत शाम ग्राम गेंदा कबूला में मछली पकड़ने गये थे।
- जहां वह बेतवा नदी के बीच स्थित एक टापू पर पहंच गये।
- इसी दौरान बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ गया और तीनों लोग नदी में फंस गये थे।
रेस्क्यू के बाद तीनो मछुआरों को सकुशल नदी से बाहर निकल लिया गया
- सुबह स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी हुई।
- तो उन्होंने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी।
- जिस पर थाने की पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।
- ओर घटना की जानकारी करते हुए राहत कार्य शुरु कर दिया है।
- कई घंटो के रेस्क्यू के बाद तीनो मछुआरों को सकुशल नदी से बाहर निकल लिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :