मछुवारा पकड़ने गया था मछली हाथ लग गयी लाखों की कीमत वाली चीज
अब अगर मोबाइल इन जगहों पे गिरा है। तो इस बात की संभावना बहुत कम होती है कि उन लोगों को मोबाइल फ़ोन वापस मिल जाये।
एक रिपोर्ट की माने तो दुनिया में हर दिन लाखों मोबाइल फ़ोन लोगों के पास से खो जाते है या तो गायब हो जाते है। जिसमे से कुछ ही लोग इतने किस्मत वाले होते है। जिन्हें अपने मोबाइल वापस मिल जाते है। वहीं बहुत सारे लोगों को तो मोबाइल वापस मिलता ही नहीं है। कई बार तो लोगों का मोबाइल झील, नदी में भी गलती से गिर जाता है। अब अगर मोबाइल इन जगहों पे गिरा है। तो इस बात की संभावना बहुत कम होती है कि उन लोगों को मोबाइल फ़ोन वापस मिल जाये।
पर आज हम आप लोगों के लिए जो खबर लेकर आये है। उसमे एक ख़ुशक़िस्मत महिला नदी में गिरा हुआ उसका आईफोन 8 महीनों के बाद सही स्थिति में वापस मिल जाता है। ये पूरा मामला अमेरिका के साउथ कैरोलीना का जहां पे जेसन रॉबिन्सन नाम का एक मछुवारा वेकामाव नदी में मछली पकड़ रहा था। मछली पकड़ने के लिए जब उसने फिशिंग रॉड के बॉब को पानी में डाला, तो उसमे मछली तो नहीं पकड़ में आई बल्कि उसकी जगह कुछ और ही जाल में फस गया। जब जेसन ने फिशिंग रॉड को पानी से बाहर निकाला तो उसके होश उड़ गए।
जब जेसन ने फिशिंग रॉड को पानी से बाहर निकाला तो उसे वहां पे एक आईफोन मिला। वापस घर आकर जब जेसन ने उस मोबाइल को साफ किया तो उस मोबाइल से एक तस्वीर मिली जिसमे एक महिला एक पुरुष को अपनी गोदी में उठाये हुए है। जिसके बाद जेसन ने इस मोबाइल मालिक तक पहुंचने की ठानी। जिसके बाद जेसन ने मोबाइल से मिली तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पे अपलोड कर दिया। जिसके थोड़े वक्त बड़ा ही एक महिला का जेसन के पास मैसेज आता है कि ये तस्वीर मेरी और मेरे पति की है।
जिसके बाद जेसन और वो महिला एक जगह पे मिलते है। महिला जेसन को बताती है कि पिछली बार जब गर्मी की छूटी में में और मेरा परिवार यहां आये थे तो मेरा मोबाइल फ़ोन खो गया था। मुझे तो जरा सी भी उम्मीद नहीं थी की 8 महीने बाद मुझे मेरा आईफोन वापस मिलेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :