74 साल में पहली बार ट्रेन की छुक छुक सुन के झूमे मणिपुर के लोग

देश के उत्तरीय राज्यों को पूर्वोत्तर के राज्यों से जोड़ने वाली केंद्र सरकार की योजना पूरी होती हुई दिख रही है।

देश के उत्तरीय राज्यों को पूर्वोत्तर के राज्यों से जोड़ने वाली केंद्र सरकार की योजना पूरी होती हुई दिख रही है। आजादी के बाद पहली बार मणिपुर में ट्रेन की आवाज़ सुनाई दी। 74 साल बाद मणिपुर रेल लाइन के द्वारा देश के बाकि राज्यों से जुड़ने की ओर अग्रसर हुआ है।

यह भी पढ़े : देश को मिली कोरोना से राहत देने वाली खबर, 111 दिनों बाद हुआ कुछ ऐसा

भारतीय रेलवे द्वारा शुक्रवार को असम के सिलचल के मणिपुर के बंगाईचुंग पाऊ तक एक ट्रायल रन किया गया जोकि पूरी तरह से सफल रहा है। जिससे अब मणिपुर के लोग आसानी से देश के किसी भी हिस्से में पहुंच पाएंगे।

बता दे कि मणिपुर में अभी बीजेपी की सरकार है, उत्तर प्रदेश की तरह यहां पे भी अगले साल लोकसभा चुनाव होने है। इस रेल कनेक्शन की वजह से चुनावों में भाजपा को काफी फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़े : नई दिल्ली: रिलायंस जियो का इनोविटिव आइडिया – यूजर्स ले सकेंगे ‘इमरजेंसी डाटा लोन’

देश के इन राज्यों में भी नहीं है रेल नेटवर्क

देश में मणिपुर ही एकलौता ऐसा राज्य नहीं है जहां पे रेल नेटवर्क नहीं है, सिक्किम में भी ऐसे ही कुछ हालात है। जहां के लोग 14 साल से अपने यहां ट्रेन आने का इंतजार कर रहे है। मिजोरम और नगालैंड भी इस सूची में शामिल है। इन राज्यों में ट्रैक बिछाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button