GOOD NEWS: इतिहास में पहली बार भारतीय रेलवे ने दौड़ाई नॉनस्टाप ट्रेन, जानें वजह

भारतीय  रेलवे ने एक  सराहनीय काम किया, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है। बता दें कि  3 साल की बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से बचाने के लिए भारतीय रेलवे ने...

ललितपुर: भारतीय  रेलवे ने एक  सराहनीय काम किया, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है। बता दें कि  3 साल की बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से बचाने के लिए भारतीय रेलवे ने बिना रुके एक्सप्रेस ट्रेन को दौड़ाया। सही समय पर परिजनों द्वारा भारतीय रेलवे को जानकारी  को मिलने पर रेलवे ने बड़ी सूझबूझ के साथ से किडनैपर को धर दबोचा है।

दरअसल, यह घटना ललितपुर रेलवे स्टेशन की है, जहां ललितपुर में 3 साल की एक मासूम बच्ची लापता हो गई। बच्ची की खोजबीन करते हुए उसके परिवार वालों ने ललितपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक 3 साल की बच्ची को गोद में लिए हुए राप्तीसागर ट्रेन पर सवार होता हुआ दिखा। आरपीएफ को यह कंफर्म हो गया कि अपहरणकर्ता राप्तीसागर ट्रेन पर सवार हुआ है।

इस पर मामले की जानकारी फौरन भोपाल स्टेशन के कंट्रोल रूम को दी गई। इस बीच ट्रेन को भोपाल से पहले कहीं न रोकने का अनुरोध किया, क्योंकि ट्रेन रुकती तो किडनैपर बच्ची को लेकर फरार हो सकता है। इस पर रेलवे ने ललितपुर से भोपाल के बीच ट्रेन को नॉनस्टॉप दौड़ाया। जैसे ही ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकी तो सुरक्षा बलों ने किडनैपर को पकड़ लिया।

उधर, इस पूरे घटनाक्रम की केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि रेलवे में बढ़ाई जा रही निगरानी के सुखद परिणाम आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button