फिरोजाबाद की एक मात्र बजाज इलैक्ट्रिकल्स हुई बंद, कर्मचारियों में आक्रोश

फ़िरोज़ाबाद। जिले के शिकोहाबाद। नगर की पहचान बजाज इलैक्ट्रीकल्स में मंगलवार को पूर्ण बंदी का नोटिस चस्पा हो गया। बजाज इलैक्ट्रीकल्स से क्षेत्र की सैकड़ों मजदूरों का परिवार पल रहा था

फ़िरोज़ाबाद। जिले के शिकोहाबाद नगर की पहचान बजाज इलैक्ट्रिकल्स में मंगलवार को पूर्ण बंदी का नोटिस चस्पा हो गया। बजाज इलैक्ट्रीकल्स से क्षेत्र की सैकड़ों मजदूरों का परिवार पल रहा था, लेकिन फैक्ट्री बंद होने से अब मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रमिक तहसील पहुंचे और उप जिलाधिकारी और सीओ से न्याय की गुहार लगाई।

इसे भी पढ़ें – महाराजगंज। समाजवादी पार्टी का विशाल जनसभा मे उमड़ी भीड़ विपक्ष के उड़े होश

मंगलवार को बजाज इलैक्ट्रीकल्स फैक्ट्री के मुख्य गेट के बाहर बंदी की सूचना चस्पा कर दी गई। फैक्ट्री के गेट पर जब कर्मचारियों ने बंदी कीसूचना पढ़ी तो उनके होश उड़ गये। कर्मचारी एकत्रित हुए और फैक्ट्री पर हंगामा करने लगे। सूचना पर नवागत सीओ अनिवेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये और उन्होंने मजदूरों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।

इसके बाद कर्मचारी इंडिकेट श्रमिक संघ के अध्यक्ष उदयवीर और सचिव हरीनाथ के साथ एसडीएम शिव ध्यान पांडे से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने बताया कि बजाज इलैक्ट्रीकल्स के कर्मचारी उनसे आकर मिले थे। उनकी बात को सुना और उन्हें शांतिप्रिय तरीके से अपनी बात रखने के लिए कहा है। उनके द्वारा दिये गये  ज्ञापन को उचित स्तर पर पहुंचा दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button