फ़िरोज़ाबाद: कीचड़ भरे रास्ते से ग्रामीण परेशान, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

सरकार गांव की सूरत बदलना चाहती है, लेकिन भ्रष्टाचार इतनी गहरी जड़े जमा चुका है कि ऊपर से पैसा आता है। विकास में कम बंदरबांट में अधिकारियों की जेब मे चला जाता है।

सरकार गांव की सूरत बदलना चाहती है, लेकिन भ्रष्टाचार इतनी गहरी जड़े जमा चुका है कि ऊपर से पैसा आता है। विकास में कम बंदरबांट में अधिकारियों की जेब मे चला जाता है।

ये भी पढ़ें – झांसी: मनचले की छात्रा ने की सरेराह पिटाई, cctv में हुई घटना कैद

फ़िरोज़ाबाद ज़िला के शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव दिखतौली में ग्रामीणों का हाल बहुत खराब है। रास्ते कच्चे हैं और कीचड़ से भरे होने के कारण बच्चे गिर जाते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई।

लेकिन सुनने बाला नही गांव में दो तालाब सरकार से पैसे आये लेकिन तालाब साफ नहीं हुए पैसे साफ हो गए तालाब में जल कुम्बी जमी है आदमी तो क्या पशुओं के भी काल बन रहे तालाब गांव की रास्ता कच्चा नालो की सफाई नही सफ़ाई कर्मी आता है लेकिन साफ नही करता। सरकार ने गांव के विकास को काफ़ी पैसा आया लेकिन अधिकारियों ने प्रधान ने मिल बांट कर खा लिया।

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button