फ़िरोज़ाबाद : कोविड की तीसरी लहर की दहशत के बीच बुखार आने से परेशान ग्रामीण

फ़िरोज़ाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में बीमारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के गांव नगला अमान में बुखार से 50-60 ग्रामीण बीते चार दिन से पीड़ित है। कोविड की तीसरी लहर की दहशत के बीच बुखार आने से ग्रामीण काफी परेशान हैं।

फ़िरोज़ाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में बीमारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के गांव नगला अमान में बुखार से 50-60 ग्रामीण बीते चार दिन से पीड़ित है। कोविड की तीसरी लहर की दहशत के बीच बुखार आने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। हालांकि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर ब्लड के नमूने लिए साथ ही ग्रामीणों को बुखार की दवा भी बांटी।

फ़िरोज़ाबाद जिले के ग्रमीण अंचलों बीते एक माह से वायरल फीवर के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा सकती है। ज्यादातर मरीजों को सर्दी,जुकाम सिरदर्द, बदन दर्द और बुखार की शिकायत है। सबसे पहले मरीज को बदनदर्द होता है जो धीरे धीरे बुखार में तब्दील हो जाता है। बुखार के बढ़ते मामलों से मरीज काफी परेशान हैं क्योंकि उन्हें कोविड की तीसरी लहर का डर सता रहा है। इस समय नारखी इलाके के गांव नगला अमान के ग्रामीण की इस वायरल फीवर की चपेट में है।यहां के लोगों की माने तो गांव में 50 से 60 लोग बुखार की चपेट में है।गांव में पिछले आठ दिनों से यह बीमारी फैली हुई है।ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और बुखार से पीड़ित मरीजों को दवाइयों का वितरण किया साथ ही उनके ब्लड के नमूने लिए।ग्रामीणों की कोरोना की जांच भी की।

Report- Brijesh kumar

Related Articles

Back to top button