फ़िरोज़ाबाद: तीमारदारों ने किया जमकर हंगामा, ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की हो रही मौत
सरकारी अस्पताल में अपने मरीजों का इलाज करा रहे तीमारदारों में इन दिनों गुस्सा व्याप्त है। उनका कहना है कि रात के समय सरकारी अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन की दिक्कत आती है।
सरकारी अस्पताल में अपने मरीजों का इलाज करा रहे तीमारदारों में इन दिनों गुस्सा व्याप्त है। उनका कहना है कि रात के समय सरकारी अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन की दिक्कत आती है और इसी दौरान प्राइवेट अस्पताल के लिए नेताओं के फोन पर भरे सिलेंडर चले जाते हैं।
जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर, एमएमसीयू, कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी मची हुई है। रोजाना ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत भी हो रही है। मंगलवार की रात में तीमारदारों ने हंगामा किया।
तीमारदारों का आरोप है कि जब ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए जा रहे थे, तो उन्होंने विरोध किया। बताया कि नेताओं के फोन पर स्टेशन रोड स्थित एक अस्पताल में दो सिलेंडरों को भेजा गया। सोमवार की रात को भी सिलेंडर भिजवाए गए थे। आखिर नेताओं के दवाब में सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था क्यों की जा रही है।
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :