फिरोजबाद: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पांच लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
नारायण सिंह ने बताया कि हाईवे पर ये लोग अपनी बाइकों से किसी भी वाहन को इशारा करते थे कि आपका वाहन खराब है यह देखकर वाहन चालक अपने वाहन को रोक लेते थे.
फिरोजबाद : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सड़क पर बाइक से वाहन चालक को इशारा कर खराब होने के संकेत देकर लूट करने बाले पांच लुटेरे पुलिस ने किए गिरफ्तार एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने किया खुलासा चोरी के मोबाइल बाइक नगदी बरामद फिरोजबाद थाना शिकोहाबाद पुलिस ने ट्रक और कैन्टेनर चालको को गाड़ी खराब होने का इसारा करके गाड़ियों को रुकवा कर केबिन से मोबाइल व नकदी आदि सामान चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि हाईवे पर ये लोग अपनी बाइकों से किसी भी वाहन को इशारा करते थे कि आपका वाहन खराब है यह देखकर वाहन चालक अपने वाहन को रोक लेते थे.
इसे भी पढ़े-यूपी : कोर्ट के आदेश पर हत्यारोपी के घर पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
लगभग 15 हजार व मोटरसाइकिल बरामद
उसी दौरान ये लोग गाड़ियों में से मोबाइल, नगदी लूट लिया करते थे। बताया कि गैंग का मुख्य सरगना शाहरुख पुत्र शमसुद्दीन निवासी छपरिया मुबीन मस्जिद के पास थाना रामगढ़ है। वही अरशद पुत्र अशलम निवासी मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़, अशरफ पुत्र आफसर निवासी छमामी नगर थाना रामगढ़, जाहिद उर्फ डिपर पुत्र शराफत निवासी बाबू जी बगिया जाटवपुरी, आशु पुत्र वसीर निवासी करीमगंज ये सभी लोग दो मोटरसाइकिल के द्वार लूट किया करते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तमंचा चार जिंदा कारतूस, एक सूटकेस, चेक बुक, 14 मोबाइल व विभिन्न घटनाओं में चोरी किए गए लगभग 15 हजार व मोटरसाइकिल बरामद की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :