फिरोजाबाद: एसएसपी ने शुरू की नई योजना ‘जन संवाद’

वैसे तो फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए तहसील दिवस, थाना दिवस, संपूर्ण समाधान दिवस ,आईजीआरएस पोर्टल हैं।

वैसे तो फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए तहसील दिवस, थाना दिवस, संपूर्ण समाधान दिवस ,आईजीआरएस पोर्टल हैं। लेकिन लोग अपनी शिकायतें को लेकर थाना या पुलिस में जाने से हिचकिचा रहे है। लोगों में पुलिस के प्रति मैत्री भाव कायम हो इसी को लेकर अब एसएसपी ने आज से ही एक योजना शुरू की है।

जिसका नाम दिया गया है जन संवाद इसके तहत एसएसपी, एसपी, सीओ, थानाध्यक्ष व पुलिस महकमा किसी एक गांव में जाते हैं और वहां के लोगों से संवाद करते हैं। यदि कोई परेशानी है तो उनकी परेशानी दूर की जाती है तथा लोगों से पुलिस और आम जनता के बीच में आई दूरी को पाटने का काम किया जाता है।

इसी के तहत ही एसएसपी आज कनेटा गांव के एक स्कूल में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से संवाद किया। जब हमने इस बारे में एसएसपी से बात की तो उनका कहना है कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के लिए लोगों से संवाद करना बहुत जरूरी है।

इसी के तहत ही यह शुरू किया गया है। ताकि लोगों में पुलिस के प्रति मैत्री भाव रहे और यदि किसी को कोई शिकायत है तो उसकी शिकायत को दूर किया जा रहा है। लोगों को आग्रह किया जा रहा है कि वह हर हालत में साइबर क्राइम करने वेले बदमाशों के झांसे में न आएं। क्योंकि भोले भाले ग्रामीणों से लोगों बदमाश या साइबर क्राइम के एक्सपर्ट बैंक से इनका रुपया निकाल लेते हैं और बाद में उन रुपयों को लाना मुश्किल होता है।

रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फिरोजाबाद

Related Articles

Back to top button