फिरोजाबाद: एसएसपी अशोक कुमार ने टूंडला थाने का किया निरीक्षण

एसएसपी ने किया टूंडला थाने का निरीक्षण। सफाई व्यवस्था मिली दुरुस्त, बोले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों से करेंगे वार्ता।

एसएसपी ने किया टूंडला थाने का निरीक्षण। सफाई व्यवस्था मिली दुरुस्त, बोले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों से करेंगे वार्ता।

गुरुवार को एसएसपी अशोक कुमार ने टूंडला थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था देखी, इस पर सफाई व्यवस्था उन्हें ठीक लगी। साथ ही थाना परिसर में लगे 2 कैमरे खराब मिले, जिन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों की जानकारी की। एसएसपी ने बताया कि यह थाना पुरानी पद्धति से बना हुआ है। यहां पर जगह तो है लेकिन उसका सदुपयोग ठीक से नहीं हो पा रहा है।

थाना परिसर में पुराने बने हुए आवास जर्जर हो चुके हैं। उस इमारत को कंडम घोषित किया जाएगा और कोशिश रहेगी इस थाने का फिर से बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि टूंडला में जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए सीओ को निर्देशित किया गया है। एनएचआई से बात करके पुल के नीचे ऑटो को लगाया जाए।

जिससे जाम की समस्या का समाधान हो सके। इसके साथ ही ऑटो चालकों के लिए यूनिफॉर्म की व्यवस्था लागू की जाए। उन्हें नगर पालिका की तरफ से एक नंबर भी दिया जाए और उनके रूट तय किए जाएं ऐसा करने पर काफी हद तक जाम और लूटपाट की समस्या का समाधान हो सकेगा। रोडवेज बसों के बाहर खड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इसके लिए आरएम से वार्ता करेंगे और कोशिश की जाएगी बसों को बस स्टैंड के अंदर से ही घूम कर गुजारा जाए।

रिपोर्ट-बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button