फ़िरोज़ाबाद : सपा घर जाकर चुनाव प्रचार में लगी है – प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव

फ़िरोज़ाबाद जिले की बीमारी ही न बन जाय राजनीति का मुद्दा, जिस ढंग से बीमारी फैली है हर तरफ मची है त्राहि त्राहि

समाजवादी पार्टी चुनावी मूड में दिखाई देने लगी है। फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर में एटा रोड पर एक निजी कार्यक्रम में आये सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने प्रदेश और देश की सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार को नकारा और दूसरे के काम को अपना बताने वाली सरकार बताया है। सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव से पूछा कि सभी पार्टियां 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी है। सपा क्या कर रही है जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि सपा घर जाकर चुनाव प्रचार में लगी है।

जिले में बीमारी के सवाल पर कहा नाकारा है सरकार, बीमारों के लिए दवाई की व्यवस्था नहीं कर पा रही सरकार। सरकार को बताया नाकारा। जब प्रदेश में मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे। तब जिले में 55 न्यू स्वास्थ्य केंद्र बनवाये गए थे। अभी तक चिकित्सक नही मिल पाए है। आगे चिकित्सक मिलेंगे इस सवाल; पर प्रोफ़ेसर ने जबाब दिया – नही चिकित्सक मिलेंगे ये सरकार झूठ बोलती है दूसरे के काम को अपना काम बताती है। न चिकित्सक आये है न आएंगे ये सरकार दूसरे के काम को अपना काम दिखाती है ममता बनर्जी के ओवरब्रिज को अपने विज्ञापन में दिखा दिया।  इससे पता चलता है की ये झूठ बोलने वाली सरकार है।

सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि जिले के 55 स्वास्थ्य केंद्रों जो मुलायम सिंह यादव ने निर्माण कराया था। अभी तक चिकित्सकों को तैनात नही किया गया है। तब से मायावती की पांच साल सरकार रही पांच साल अखिलेश यादव सरकार रही स्टाफ नही मिला। चार साल में योगी सरकार ने एक एक कर्मचारी तैनात कर दिया है जिससे बिल्डिंग सुरक्षित है। इन 55 स्वास्थ्य केंद्रों के गेट व खिड़कियां ग्रामीण उखाड़ ले जा रहे थे।

फ़िरोज़ाबाद जिले की बीमारी ही न बन जाय राजनीति का मुद्दा ओर जिस ढंग से बीमारी फैली है। हर तरफ त्राहि त्राहि मची है, वही 2022 का विधानसभा चुनाव अपने रंग में रंगा दिखाई देने लग रहा है |

रिपोर्ट – बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button