फ़िरोज़ाबाद : विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते भेड़ों की करंट लगने से हुई मौत
पचोखरा क्षेत्र के गांव जारखी का है। यहां पर रहने वाले पप्पू पुत्र नाथूराम की भेड़ें अपने बाडे में मे थी। तभी वहां पर लगे हुए विद्युत पोल में करंट आ गया
फ़िरोज़ाबाद : विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान की आधा दर्जन से अधिक भेड़ों की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। जब के आधा दर्जन से अधिक करंट लगने से झुलस गई हैं। पूरा मामला थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव जारखी का है। यहां पर रहने वाले पप्पू पुत्र नाथूराम की भेड़ें अपने बाडे में मे थी। तभी वहां पर लगे हुए विद्युत पोल में करंट आ गया ।
पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे
जिसके संपर्क में आने से एक के बाद एक कर 10 भेड़ों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक भेड़ करंट लगने से झुलस गई। इस घटना के बाद पीड़ित ग्रामीण का रो-रो कर बुरा हाल है और विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोस रहा था। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेंद्र कुमार और पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने झुलसी हुई भेड़ों का इलाज शुरू किया है। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी पोल में आ रहे करंट को ठीक करने में लगे हुए हैं। पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :