फ़िरोज़ाबाद: चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी- सतीश चंद्र मिश्र

फिरोजाबाद क्लब के हॉल में प्रबुद्ध जन सम्मान समेलन संपन्न हुआ। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी , राममंदिर का चंदा,  प्रधानमंत्री व राम मंदिर निर्माण पर सवाल उठाए।

फिरोजाबाद क्लब के हॉल में प्रबुद्ध जन सम्मान समेलन संपन्न हुआ। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी , राममंदिर का चंदा,  प्रधानमंत्री व राम मंदिर निर्माण पर सवाल उठाए। कहा कि 2022 के चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी, और दावा किया कि अगले चुनाव में बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।।

उच्च न्यायालय का निर्णय आ गया है। मंदिर बनाने की जगह ऐसे लोगों को झोले पकड़ा दिए गए और कहा गया पूरे देश में चले जाओ राम का मंदिर बनना है। इसमें भिक्षा दे दो राम के नाम पर भीख मांगने कहा के इसमें पैसे दे दो राम का मंदिर बनाना है।

राम के मंदिर के बनाने के लिए तो आपने पहले से ही लाखों करोड़ों रुपया इकट्ठा कर रखा था। लेकिन आप बाहर फिर भी निकल गए, और निकलने के बाद 10 हजार करोड़ से ज्यादा आपने 1 साल में राम मंदिर के नाम से फिर से चंदा कर लिया। लेकिन वह गया कहां उसका हिसाब तो इनको देना पड़ेगा।

आप लोगों को देना पड़ेगा। देश को देना पड़ेगा सारी दुनिया को देना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने सारी दुनिया से चंदा इकट्ठा किया है। उन्हें बताना पड़ेगा कि वह रुपया कहां इस्तेमाल कर रहे हैं। या तो खुल करके बताएं कि हमें अपनी पार्टी बढ़ानी है। हमें भारतीय जनता पार्टी को आगे ले जाना है और उसके लिए हम को सौ -सौ हेलीकॉप्टर,  500 हवाई जहाज और हजारों की संख्या में गाड़ी इकट्ठी करनी है।

इसलिए हमने इस पैसे को उस में इस्तेमाल कर लिया। या तो इसका खुलासा करें कि हम इस पैसे को अपने लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं था तो हम अयोध्या गए थे, हमें लगता बाकी अयोध्या सोने की नगरी बन चुकी होगी। मुख्यमंत्री कहते थे कि हमने कई हजार करोड रुपया सरकारी खजाने से दिया है अयोध्या को,  लेकिन अयोध्या में हुआ क्या कौन सा काम अयोध्या में हुआ है। अयोध्या में जो हालात पहले थे उस से बदतर हालात हैं। इस समय शहर के जो थोड़ा बहुत काम हुआ है वह वही हुआ है जो 2007 और 12 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने कराया सरयू नदी के किनारे काम किया था।

भारतीय जनता पार्टी ने मेरे अयोध्या जाने पर प्रश्न उठाया उनका कहना है कि यहां वहीं आ सकता है जिसे हम चाहते हैं। वह इसलिए चाहते थे कि असलियत सामने ना आ जाए राम के नाम पर अभी भी वोट मांगते जा रहे हैं रामलला का मंदिर नहीं बनाएंगे अभी भी न्यू ऊपर नहीं है नीव तक नहीं पड़ी है। जिस मंदिर में 1 साल पहले माननीय प्रधानमंत्री जी ने आकर के ईट पूजन किया नीव पूजन नहीं किया। ईट पूजन करा ईट पूजन के बाद आज तक ईट  कहां गई यह भी नहीं मालूम। लेकिन नीव भी नहीं बन पाई जब नीव नहीं बनी है। 1 साल हो गया तो मंदिर कब बनेगा पता नहीं। इनकी नियत भी है या नहीं या फिर वोट के लिए इस चीज को बनाए रखना है. वह तो आगे भविष्य में पता चलेगा.

2022 के चुनाव पर बोले-  हमारी पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी बल्कि अकेले ही उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। गठबंधन तो करेगी लेकिन यहां की जनता के साथ गठबंधन करेगी प्रदेश की जनता के साथ गठबंधन करेगी किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। यह भी तय है 2007 में हमने जितने बहुमत से सरकार बनाई थी उससे कहीं ज्यादा बढ़ चढ़के पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। यह जो ब्राह्मणों के बीच में जिस तरह का उत्साह दिख रहा है हमें पूर्ण विश्वास हो गया है कि 2022 में यह जो सरकार चल रही है वह हटेगी और 2022 में बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी हमारा मुख्यमंत्री बनेगा।

रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फिरोजाबाद

Related Articles

Back to top button