फ़िरोज़ाबाद : एसपी ग्रामीण ने की मुंशी पर कार्यवाही, मुंशी को किया लाइन हाजिर
मामला फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद कोतवाली का है शाम को बोझिया में एक युवक की कुछ लोगो ने मारपीट कर दी युवक की माँ ने मारपीट लूट की तहरीर दी तो मुंशी महेश पारासर ने उस युवक की माँ से जो घटना है उसी में तहरीर देने की कही कहा तुम्हारे बेटे से मारपीट हुई है।
मामला फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद कोतवाली का है शाम को बोझिया में एक युवक की कुछ लोगो ने मारपीट कर दी युवक की माँ ने मारपीट लूट की तहरीर दी तो मुंशी महेश पारासर ने उस युवक की माँ से जो घटना है उसी में तहरीर देने की कही कहा तुम्हारे बेटे से मारपीट हुई है। मारपीट की तहरीर दो उसी समय युवक की माँ अपने साथ क्षेत्रीय सभासद पंछी यादव को लेकर पहुंच गई और रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाया।
उसी समय मुंशी महेश पारासर और सभासद में रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर विवाद हो गया सभासद पंछी यादव का आरोप है कि मुंशी ने उसने यह कहा बो वार्ड का सभासद है और सभ्रांत नागरिक है तो मुंशी ने उसे चांटा मार कर मुल्जिमो की तरह बैठा लिया
सभासद पंछी यादव ने इसकी जानकारी नगरपालिका अध्यक्ष और साथी सभासदों को दी तो नगर के सभी सभासद पहुंच गए और नगरपालिका अध्यक्ष के पति अब्दुल बाहिद भी पहुंच गए थानाध्यक्ष छत्रपाल अस्वस्थ है इस कार्यवाहक थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र ने मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन सभासद मनाने को तैयार नही थे और मुंशी के खिलाफ तहरीर दे रहे थे तो कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने सूचना उच्चाधिकारियों को दी
इधर सभासद द्वारा सपा एमएलसी डॉ दिलीप यादव को दी तो दर्जनों सपा नेताओं के साथ कोतवाली डॉ दिलीप यादव सपा एमएलसी पहुंच गए और सभासद के साथ अभद्रता जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता मानते हुए कार्यवाही पर अड़ गए सूचना पर क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद राजवीर सिंह एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह कोतवाली पहुंचे और सीओ राजवीर सिंह ने सभासदों से वार्ता की ओर कोतवाली में जांच कर पूरी जानकारी एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह और एसएसपी अशोक कुमार को दी वही सपा नेता मुशी के खिलाफ कार्यवाही पर अड़े रहे शाम से कोतवाली में ही सपा नेता कार्यकर्ता प्रतिष्ठा का सवाल बनाये बैठे
एसपी ग्रामीण ने कोतवाली पहुंच कर पीड़ित सभासद की पूरी बात सुनी फिर सभासदों से वार्ता की ओर एमएलसी डॉ दिलीप यादव चेयरमैन पति अब्दुल बहिद से वार्ता की फिर सीओ राजवीर से रिपोर्ट ली थाने में तैनात अन्य मुंशी सिपाहियों होमगार्ड पैरा से पूरी पड़ताल के बाद मीडिया के सामने आकर मुंशी को अभद्र व्यवहार का दोषी मानते हुए लाइन हाजिर करने की जानकारी दी।
Report- brijesh rathore
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :