फ़िरोज़ाबाद: हादसों को दावत दे रही है जर्जर सड़कें
नेशनल हाईवे नंबर दो के बराबर में बने सर्विस रोड का हाल बेहाल,सड़क में सालों से हो रहे हैं गड्ढे जलभराव और कीचड़ होने की वजह से है रास्ता बंद,राहगीरों को निकलने में होती है काफी परेशानी।
नेशनल हाईवे नंबर दो के बराबर में बने सर्विस रोड का हाल बेहाल, सड़क में सालों से हो रहे हैं गड्ढे जलभराव और कीचड़ होने की वजह से है। रास्ता बंद,राहगीरों को निकलने में होती है काफी परेशानी।
उत्तर प्रदेश सरकार का दावा करें उन्होंने उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया है,लेकिन जमीनी हकीकत की बात की जाए तो फिरोजाबाद का नेशनल हाईवे नंबर 2 के बराबर में बना सर्विस रोड आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
जलभराव और कीचड़ है जो रास्ता है
इस सर्विस रोड पर लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है, क्योंकि यहां काफी गड्ढे हैं और वहां जलभराव और कीचड़ है जो रास्ता है वह बिल्कुल बंद हो चुका है।
लोगों को गंदे कीचड़ वाले पानी में होकर ही निकलना पड़ता है,स्थिति तो इतनी खराब है कि लोग वहां से निकलते हैं तो उन्हें नेशनल हाईवे नंबर दो की रेलिंग पकड़ पकड़ कर रास्ता पार करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें – झाँसी: जानवरों का चारा काटने गयी थी पत्नी, पति ने कर दिया कुछ ऐसा कि ….
अहम बात इसमें यह भी है कि जहां यह सड़क खराब है वहां एक बहुत बड़ा बिजली का फीडर लगा हुआ है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका है।
यह सर्विस रोड कब से खराब पड़ा है
लोगों की माने तो यह स्थिति सालों से बनी हुई है लेकिन आज तक यहां किसी भी अधिकारी ने आकर यह नहीं देखा कि यह सर्विस रोड कब से खराब पड़ा है। नगर निगम का कहना है कि उनके क्षेत्र में नहीं आता फिलहाल अधिकारी एक-दूसरे पर टालते बन रहे हैं।
रिपोर्ट-बृजेश सिंह राठौर, फिरोजाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :