फ़िरोज़ाबाद: चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

दीपावली त्यौहार के मध्य नजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब, खाली बोतल ढक्कन सहित रैपर बनाम बरामद किए हैं।

फिरोजाबाद पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दीपावली त्यौहार के मध्य नजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब, खाली बोतल ढक्कन सहित रैपर बनाम बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।

फिरोजाबाद के थाना टूण्डला पुलिस की गिरफ्त में बैठे इन तीनों आरोपियों के नाम रोहित कुमार, आकाश,और देवेंद्र सिंह है। यह तीनों अपने एक साथी राजेन्द्र के साथ मिलकर अवैध जहरीली शराब बनाने का कार्य कई दिनों से कर रहे थे।मुखबिर की सूचना पर आज क्षेत्राधिकारी टूंडला देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में टूण्डला इंस्पेक्टर रामेंद्र कुमार ने मय पुलिस बल के साथ एटा रोड स्थित न्यू इंदिरापुरम के एक मकान में छापामार कार्रवाई की।

यह भी पढ़े: दिन में दो बार से ज्यादा चाय पीने वाले हो जाएं सावधान, घेर सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां…

पुलिस ने मौके से 400 लीटर अवैध जहरीली शराब सहित बड़ी मात्रा में खाली बोतलें ढक्कन रैपर सहित अन्य सामिग्री बरामद की है।वहीं पुलिस ने उपरोक्त तीन आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है।जबकि राजेंद्र बघेल नामक आरोपी मौके से फरार हो गया।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

बृजेश सिंह राठौर 

 

Related Articles

Back to top button