फ़िरोज़ाबाद: सेंट जोहन्स स्कूल बस के साइलेंसर के पास फटा पाइप, दो बच्चे झुलसे

एक स्कूल बस जिसमें दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे अचानक पाइप फ़टने से उसमे सवार दो बच्चों के ऊपर पानी गिरने से झुलस गए

फ़िरोज़ाबाद- थाना दक्षिण क्षेत्र प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के सामने एक स्कूल बस जिसमें दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे अचानक कोई पाइप फ़टने से उसमे सवार दो बच्चों के ऊपर पानी गिरने से झुलस गए, वहीं अन्य बच्चे सकुशल रहे, दोनो बच्चो को आनन फानन में उपचार को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहाँ दोनो के पैर पर पानी गिरने से झुलसने के कारण उनका उपचार कराया गया।

बताते चलें सेंट जोहन्स स्कूल की एक बस घंटाघर से बच्चो को लेकर स्कूल जा रही थी तभी थाना दक्षिण क्षेत्र प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के सामने वाले मार्ग पर अचानक बस के साइलेंसर के पास पाइप फट गया , तो उसका पानी आगे बैठे दो बच्चों के ऊपर गिरा, जिससे वह झुलस गए, बाक़ी अन्य कई बच्चे बाल बाल बच गए, तत्काल झुलसे दो बच्चों को उपचार के लिए प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर लाया गया,

जहां चालक ओमप्रकाश ने सेंट जोहन्स स्कूल की बस होने की पुष्टि की और यह भी बताया कि दो बच्चों के चोटिल होने पर उपचार को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर लेकर आये, फिलहाल चोटिल दोनो बच्चो के नाम अंकित गुप्ता, दिव्यांश गुप्ता बताए गए। दूसरी अहम बात बस पुरानी है और पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्कूल बसो की फिटनेस को लेकर संदेश जारी किया गया था फ़िर भी क्यो उक्त बस की फिटनेस नहीं कराई गई,

इतनी बड़ी लापरवाही सोचने वाली बात है दो बच्चों पर ही आई, वही चोटिल हुए पर कहीं न कहीं यह स्कूल प्रशासन का अपनी इस स्कूल बस पर ध्यान न देना भी प्रदर्शित करता है, खैर अभिभावक कुछ भी बोलने से इसलिये पीछे हटते रहे क्योंकि उनके बच्चे इस स्कूल में अध्यनरत है बस इतनी जरूर पुष्टि कर दी कि ये बच्चे सेंट जोहन्स स्कूल में पढ़ते है और उक्त बस में ही स्कूल जा रहे थे।

बाईट

रिपोर्ट-बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button