फ़िरोज़ाबाद – नहर विभाग की जमीन पर अधिकारीयों ने करा रखा है कब्ज़ा

घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है घटिया सामग्री से बनाये जाने वाले पुल सड़क कभी भी हादसे का शिकार बना सकती है

नहर पर पुराने पुल को छोटा होने के कारण सरकार ने नया पुल स्वीकृति किया पुल का निर्माण हुए दो वर्ष हो गए लेकिन अभी तक चालू होने से से काफी समस्या का सामना कर रहा है आये दिन जाम को खत्म करने को पुल का निर्माण हुआ पहले एप्रोच सड़कों को लेकर विवाद सामने आया अब बनकर तैयार नही हुआ कि थोड़ी सी बरसात में सड़क पुल पर बैठ गयी है।

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के लोअर गंगा नहर निकलती है पुराना पुल काफी पुराना व छोटा है जिससे आए दिन जाम की हालत रहती थी स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के काफी प्रयास के बाद नया पुल स्वीकृति हुआ पौने दो करोड़ की लागत से पुल स्वीकृति हुआ व पुल निर्माण हुआ पहले एप्रोच सड़को का विवाद था।

नहर विभाग की जमीन पर अधिकारियों ने कब्जा करा रखे है नहर विभाग के कर्मचारी अधिकारी जमीन पर स्थायी अस्थायी कब्जा धारियों से पैसे की बसूली करते है करोड़ों की वेशकीमती जमीन पर कब्जा करा रखा है विभाग के अधिकारियों की अबैध बसूली का दुष्परिणाम है सरकार को पैसा नही देते स्वयं पैसे बसूल कर जमीन पर कब्जा कराए है

अब PWD विभाग की बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है पुल निर्माण को दो साल हो गए एप्रोच सडक़ तैयार नही हो पाई जब सड़कों के निर्माण का कार्य आरंभ हुआ तो आज रात में थोड़ी बरसात क्या हो गयी कि सड़क में घटिया सामग्री खुले आम दिखाई दे रहे सड़क में गड्डा बन गया

सुबह जब स्थानीय लोग निकले तो नवनिर्मित सड़क बैठ गयी। वे गड्डा देख दंग रह गए सड़क में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है घटिया सामग्री से बनाये जाने वाले पुल सड़क कभी भी हादसे का शिकार बना सकती है

PWD विभाग की कमीशन खोरी घाटियां सामग्री का परिणाम कही इस क्षेत्र की जनता को न भोगना पड़े और किसी बड़े हादसा में कही तब्दील न हो जाय इस सड़क से शिकोहाबाद से मध्यप्रदेश का रास्ता निकलता है जिस पुल पर बड़े बाहन निकलते ही कही बड़ा हादसा न हो जाय

रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button