फ़िरोज़ाबाद: आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत

फिरोजाबाद जिले में भीषण गर्मी के बाद आज काफी दिन बाद तेज बरसात हुई, लेकिन लोगों को यह कहां पता था कि यह बरसात आफत की बरसात साबित होगी।

फिरोजाबाद जिले में भीषण गर्मी के बाद आज काफी दिन बाद तेज बरसात हुई, लेकिन लोगों को यह कहां पता था कि यह बरसात आफत की बरसात साबित होगी। इस बरसात में आकाशीय बिजली ने अलग-अलग 3 गांव में कोहराम मचा दिया है।

अगर गांव नगला उमर की करें तो यहां 2 किसान रामसेवक और हेमराज अपने खेत पर काम कर रहे थे, तभी तेज बारिश आ गई और यह पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी आकाशीय बिजली गिरी और इन दोनों की मौत हो गई। वहीं दूसरे गांव नगला चाट की बात करें तो यहां पर भी एक किसान अमर सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

गांव तीसरे गांव उधनी की बात करें तो यहां भी कुदरत का कहर कम नहीं टूटा यहां एक किसान खेत में अपनी 42 बकरी और एक गाय को चरा रहा था, तभी बारिश के दौरान आकाशी बिजली गिरी और 42 बकरी और एक गाय की मौत हो गई।

किसान ने बारिश के दौरान एक झोपड़ी में छुप कर अपनी जान बचाई। इस तरह 3 किसानों की मौत और किसानों की मौत और जानवरों की मौत को लेकर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और लिखा पढ़ी कर शासन को भेज रहे हैं। जिससे किसानों की मदद हो सके।

रिपोर्टर -बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button