फिरोजाबाद: जबरन टावर लगाने को लेकर स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में जबरन टावर लगाने को लेकर स्थानीय लोग पहुंचे एसडीएम कार्यालय। शिकोहाबाद एसडीएम ने दिया थानाध्यक्ष को आदेश उक्त व्यक्ति के खिलाफ करें कानून कार्यवाही।
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में जबरन टावर लगाने को लेकर स्थानीय लोग पहुंचे एसडीएम कार्यालय। शिकोहाबाद एसडीएम ने दिया थानाध्यक्ष को आदेश उक्त व्यक्ति के खिलाफ करें कानून कार्यवाही।
बता दें आज फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी में जबरन एक व्यक्ति द्वारा अपनी मकान की छत पर टावर लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो वही उक्त व्यक्ति के पुत्रों ने स्थानीय लोगों को धमकी दी कि हम टावर यही लगाएंगे जो रोकेगा उसे जान से मार देंगे।
जिसकी शिकायत को लेकर मोहल्ले के स्थानीय लोग एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। वही एसडीएम शिकोहाबाद को उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उक्ति व्यक्ति द्वारा जबरन मकान की छत पर टावर लगाया जा रहा है जिसका हम लोगों ने कई बार उससे मना किया।
उस व्यक्ति के बेटों की तरफ से हम लोगों को जान से मारने की धमकी और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। वही गन्दी गन्दी गालियां दी साथ ही बताया कि टावर लगने से उसमें से निकलने वाली रेडिएशन तरंगों की वजह से आसपास बीमारी फैलने का खतरा है। इन तरंगों की वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव घर में बड़े बूढ़े व बच्चों पर पड़ेगा। वहीं एसडीएम शिकोहाबाद ने थाना अध्यक्ष को जांच कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए।
वाइट पीड़ित महिला
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :