फिरोजाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले चेकिंग के दौरान कार में मिले अवैध असलहे

जिला पंचायत अध्यक्ष के मतदान से पहले हो रही चेकिंग में एक सफेद एक्सयूवी 300 कार में दो लोगों पर हथियार मिले।

जिला पंचायत अध्यक्ष के मतदान से पहले हो रही चेकिंग में एक सफेद एक्सयूवी 300 कार में दो लोगों पर हथियार मिले। पुलिस ने हथियारों को कब्जे में लिया और इन से गहन पूछताछ जारी। गाड़ी का नंबर एटा का है और उस नंबर को छुपाने के लिए उसके ऊपर मिट्टी डाल दी गई थी। पुलिस अधिकारी का कहना है यह बदमाश किस्म के लोग हैं फिलहाल इन से गहन पूछताछ की जा रही है।

हरिमोहन सीओ सिटी फिरोजाबाद में बताया जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है आसफाबाद चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी,एक कार को पकड़ा है जिसमें दो बदमाश हैं उन पर अवैध असलहे मील मिले हैं बाकी अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है

चौराहे के शॉट, पुलिस के शॉट, पकड़ी गाड़ी के शॉट्स, पुलिस अधिकारी की बाइट, थाने के शॉर्ट,

नोट: इसमें अभी co ने हथियार और पकड़े गए युवकों को मीडिया के सामने लाने से मना कर दिया है। co का कहना है कि इसमें गहन पूछताछ की जा रही है। कि हथियार कहां प्रयोग में लाए जाने थे। इसकी बाद में।प्रेसवार्ता करेंगे

रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button