फ़िरोज़ाबाद: ससपेटिड कोविड मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल

फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में आज देर शाम जमकर बवाल और तोड़फोड़ की घटना हुई।

फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में आज देर शाम जमकर बवाल और तोड़फोड़ की घटना हुई। दरसहल में ससपेटिड कोविड मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया ,घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई बाबलियों को हिरासत में लिया है।

हंगामा तोड़ फोड़ की तस्वीर है। फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर की जहां एक कोविड ससपेटिड मरीज की मौत के बाद इस कदर अरजिकता और गुड़ाई का खेल खेला गया। आपको बता दें कि 2 मई को टूंडला निवासी अनिल कुमार को 60 प्रतिसत ऑक्सीजन लेवल पर भर्ती किया गया था।

जो आज बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।घटना के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया । गुस्साए परिजनों को बवाल करीब 20 से 25 मिनट चला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बवालियो को लाठी लेकर खदेड़ा ,इस दौरान कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

गुस्साए परिजनों ने गेट पर लगे फायर सिलेंडर लेकर अस्पताल में जमलर बवाल किया। तोड़ फोड़ की गई ,इस घटना से अस्पताल में डर का माहौल बना हुआ है। घटना को लेकर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनात किया गया।

रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button