दिल्ली वाली दुल्हन लाई बारात, स्कूटी से हुई मंडप में धमाकेदार एंट्री
फिरोजाबाद के एका ब्लाक के एक छोटे से गांव रामपुर में दिल्ली की दुल्हन बारात लेकर आई तो गांव वालों में खूब खातिरदारी की।
फिरोजाबाद (Firozabad) के एका ब्लाक के एक छोटे से गांव रामपुर में दिल्ली की दुल्हन बारात लेकर आई तो गांव वालों में खूब खातिरदारी की। इसके बाद दूल्हे की तरह गांव में दुल्हन बैंडबाजों के साथ बारात लेकर घूमी और जयमाला का कार्यक्रम शुरू होने पर लोग दुल्हन के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे तभी दुल्हन की एंट्री फिल्मों की तरह स्कूटी से हुई। इतना ही नहीं स्कूटी के पीछे दूल्हेराजा भी बैठे हुए थे। दोनों की जोड़ी को नए अंदाज में देखकर गांव के लोगों ने भी बेटी की हौंसलाफजाही के लिए जमकर तालियां बजाईं।
इसे भी पढ़ें – सिद्धार्थनगर : गोलहौरा टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घर में खड़े फ़ास्ट टैग लगे वाहन का काटा टोल शुल्क
फिरोजाबाद (Firozabad) में सोमवार को अलग तरीके की शादी की रस्में चर्चा का विषय बनीं। अब तक दूल्हे बारात लेकर आते थे या दुल्हन पक्ष शादी के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचता था। लेकिन ब्लॉक एका के गांव रामपुर में दुल्हन खुद अपनी बारात लेकर आई और सारी दूल्हे जैसी रस्मों को पूरा किया। गांव रामपुर में राम बहादुर उर्फ पप्पू के पुत्र राहुल की शादी दिल्ली शाहदरा मौजपुर निवासी अभिलाषाराम की पुत्री काजल से तय हुई थी।
दोनो फैमिली ने किया स्वागत
रविवार की शाम चार बजे तय समय पर दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के गांव रामपुर पहुंची। दूल्हे पक्ष ने भी पूरे सम्मान के साथ जनमासे में बारात रोकी और नाश्ता आदि करने के बाद पूरे बैंडबाजे के साथ गांव में स्कूटी पर निकली तो हर ओर महिला पुरुष उसको देखने लगे। इतना ही नहीं दुल्हन दूल्हे को स्कूटी पर पीछे बिठाकर चल रही थी और बाद में दोनों पक्षों के रिश्तेदारों और ग्रामीणों के बीच दुल्हन दूल्हे को लेकर स्टेज पंडाल तक पहुंची तो तालियां बजने लगीं।
वहीं, बारात स्वागत के बीच दुल्हन का दरवाजा कार्यक्रम हुआ। जयमाला में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गांव में हुई इस नई परंपरा की शादी को जिसने भी देखा कौतूहल का विषय बना रहा। वहीं कुछ लोगों ने इसे बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ के तहत आधुनिक शादी बताते हुए अच्छा कदम बताया। आधुनिक तरीके से हुई शादी चर्चा का विषय रही।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :