फिरोजाबाद : नानेमऊ में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष भिड़े, जमकर हुई फायरिंग

फिरोजाबाद जिले में बुधवार को नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नानेमऊ में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्ष आपने सामने आ गए

फिरोजाबाद जिले में बुधवार को नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नानेमऊ में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्ष आपने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और गाली गलौज के बाद फायरिंग हो गई। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक लोगों को हिरासत में लिया है।

चंद्रशेखर निवासी नानेमऊ थाना नसीरपुर व सत्यप्रकाश के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। उसी बात को लेकर बुधवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पीड़ित का आरोप है कि फायरिंग के दौरान एक 6 साल की बच्ची के कुछ छर्रे लग गये हैं। झगड़े की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्ष से एक-एक युवक को हिरासत में ले लिया है। इस बारे में थाना प्रभारी गगन गौड़ ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। दो लोगों को थाने बैठाया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button