फिरोजाबाद : ज़िले में फूटा कोरोना बम, दहशत में लोग
गुरुवार को जिले में कुल 19 कोरोना पॉजीटिव केस मिले हैं। अबतक संक्रमित केसों की संख्या 2884 हो गई
गुरुवार को जिले में कुल 19 कोरोना पॉजीटिव केस मिले हैं। अबतक संक्रमित केसों की संख्या 2884 हो गई है।जिसमें एक्टिव केस 145 हैं। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 2635 है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 है। सीएमओ डा। नीता कुलश्रेष्ठ ने प्रेस नोट जारी किया है।
श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका पर मथुरा जिला अदालत में आज होगी सुनवाई
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 73 लाख 70 हजार 469 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 63 हजार 371 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए। 68 हजार 202 लोग रिकवर हुए और 895 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से अब तक 1 लाख 12 हजार 161 मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 64 लाख 53 हजार 780 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 8 लाख 4 हजार 528 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
पिछले 15 दिन के आंकड़े पर नजर डालें तो इस बीच करीब 1.67 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई है। इनमें 6.32% यानी 10.58 लाख लोग संक्रमित पाए गए। अच्छी बात यह है कि इन 15 दिनों में नए केस से 1.26 लाख ज्यादा मतलब करीब 11।85 लाख लोग रिकवर हुए। बीते तीन हफ्ते में नए केस में भी करीब 3% की कमी आई है। 17 से 23 सितंबर के बीच यह दर 8।82% थी, जो 8 से 14 अक्टूबर के बीच घटकर 6।05% हो गई। देश के लिए यह एक अच्छा संकेत है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :