फ़िरोज़ाबाद: 50 हजार प्लस कार्यक्रम के तहत गांव में लगायी गई चौपाल

भाजपा की सरकार जनता के द्वार मनरेगा 50 हजार प्लस कार्यक्रम के तहत गांव में लगायी चौपाल ,ग्रामीणों से सीधा किया संवाद,हुआ वृक्षा रोपड़ ,सीडीओ के साथ सदर विधायक व शिकोहाबाद विधायक रहे मौजूद,डीपीआरओ ने कार्यकम का किया संचालन,कार्यक्रम में ग्रामीणों की रही भीड़ सुनाई अपनी समस्याएं।

भाजपा की सरकार जनता के द्वार मनरेगा 50 हजार प्लस कार्यक्रम के तहत गांव में लगायी चौपाल ,ग्रामीणों से सीधा किया संवाद,हुआ वृक्षा रोपड़ ,सीडीओ के साथ सदर विधायक व शिकोहाबाद विधायक रहे मौजूद,डीपीआरओ ने कार्यकम का किया संचालन,कार्यक्रम में ग्रामीणों की रही भीड़ सुनाई अपनी समस्याएं।

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद ब्लाक के गांव गालामई में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया एक चौपाल लगाई गई जिसमें सदर भाजपा विधायक मनीष असीजा क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा सीडीओ चर्चिल गौड़ डीपीआरओ प्रधान रूबी मौजूद रही ग्रामीणों की समस्या सुनी सीधी बातचीत की ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग सड़क और समशान की बाउंड्री बाल की मांग। वहीं बिडिओ ने ग्रामीणों से अपील की समर से नाजायज पानी न बहाए आवश्यकता के अनुसार पानी ख़र्च करे।

मनरेगा योजना के अंतर्गत बनाये गए तालाबों की साफ सफाई और तालाब किनारे हरे वृक्ष लगाए गए। वृक्षरोपण किया गया हरे और फलदार बृक्ष लगाए गए सीडीओ चर्चिल गौड़ ने बताया जिले में पचास हजार प्लस के तहत पचास हजार नए मनरेगा मजदूर बनाये बनाये जायेंगे।

रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button