फिरोजाबाद: युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से आक्रोशित परिजन धरने पर बैठे
फिरोजाबाद थाना मटसेना के गाओं कनेटा में 10 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से आक्रोशित मृतक के परिजन तपती धूप में सड़क किनारे बैठे धरने पर।
फिरोजाबाद थाना मटसेना के गाओं कनेटा में 10 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से आक्रोशित मृतक के परिजन तपती धूप में सड़क के किनारे घरने पर बैठे गए। घर के बाहर सड़क पर पूरा परिवार पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठा परिजनों का आरोप पुलिस मुकदमे में कार्रवाई करने की जगह उल्टा मृतक के पिता को जेल भेजने की धमकी दे रही है।
ये भी पढ़ें-आजमगढ़ : डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति टूटने से गांव के लोग में आक्रोश
बेटे की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूरा परिवार तपती धूप में धरने पर बैठा हुआ है। पारिवारिक जनों की मानें तो उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है और पीड़ित परिवार को जेल भेजने की धमकी दे रही है। मृतक के पिता ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए हैं । तो वही माँ ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी है। मृतक की बहन का कहना है कि पुलिस ने 10 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :