फ़िरोज़ाबाद : घनी आबादी में गैस सिलिंडर से भरा पलटा एक ट्रक, महुल्ले में मचा हड़कंप

जिसके बाद गैस एजेंसी के स्वामी ने अपने कर्मचारियों के सहयोग से पलटे हुए ट्रक से गैस सिलिंडर उतरवाकर करीब एक घंटे बाद ट्रक को खड़ा कराया।

फ़िरोज़ाबाद :  जिले के शिकोहाबाद। नगर में आज सुबह गैस सिलिंडर से भरा एक ट्रक पलट गया। जिससे महुल्ले में हड़कंप मच गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। जिसके बाद गैस एजेंसी के स्वामी ने अपने कर्मचारियों के सहयोग से पलटे हुए ट्रक से गैस सिलिंडर उतरवाकर करीब एक घंटे बाद ट्रक को खड़ा कराया।

ट्रक चालक ब्रजेश पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव बदनपुर थाना हसायन जिला हाथरस गैस प्लांट सलेमपुर से ट्रक संख्या UP86T8707 से 324 गैस सिलिंडर लेकर शिकोहाबाद के आर्यन गैस एजेंसी पर लेकर आया। जंहा उसने ट्रक को महुल्ला शम्भू नगर में सड़क किनारे खड़ा कर दिया। ट्रक खड़ा करते समय अचानक रोड धसने लगी।

देखते ही देखते कुछ ही देर में रोड एक साइड से पूरी तरह धश गयी। जिससे सिलिंडर से भरा ट्रक पलट गया। किसी तरह ट्रक चालक ब्रजेश ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। इधर गैस एजेंसी के स्वामी सुनील यादव अपने कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे, और ट्रक से गैस सिलिंडर उतरवाकर ट्रक को खड़ा करवाया।

घनी बस्ती में ट्रक पलटने से मचा हड़कंप

महुल्ला शम्भू नगर एक घनी बस्ती है,लेकिन उसके बावजूद वंहा ट्रक से गैस सिलिंडर उतरवाकर गैस की सप्लाई की जाती है। यदि किसी भी तरह किसी सिलिंडर से गैस का रिसाव होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन बड़ा हादसा तो टल गया।

Related Articles

Back to top button