फ़िरोज़ाबाद : बालू से लदे ट्रक में लगी आग ,मचा हड़कंप
फ़िरोज़ाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के गुराऊ टॉल टैक्स के पास रविवार को एक ट्रक में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
फ़िरोज़ाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के गुराऊ टॉल टैक्स के पास रविवार को एक ट्रक में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया , सूचना मिलने पर कठफोरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल ही फायर ब्रिगेड को बुलाया। जिसके बाद कही जाकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, बता दे ऊंची-ऊंची लपटें देखकर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर 2 पर गुराऊ टोल टेक्स के समीप का है। जहाँ रविवार की शाम समय लगभग 7 बजे इटावा की तरफ से बालू लोड कर सिरसागंज की तरफ आ रहे एक ट्रक में टायर तथा एक्सल बाले पिछले हिस्से के अत्यधिक गर्म होने के कारण ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई ,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान ट्रक चालक विनय यादव एवं परिचालक शिवकुमार ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
साथ ही सूचना मिलने पर कठफोरी चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार मिश्रा मय फोर्स के मौके पर आ गए और दमकल की गाड़ियों को बुलाया,जिसके बाद लगभग आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। तब जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दे बीच सड़क पर ट्रक से उठ रही ऊंची ऊंची आग की लपटें देखकर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गनीमत यह रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।कठफोरी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप मिश्रा ने बताया ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आने से एक्सल तथा टायर वाला हिस्सा अत्यधिक गर्म होने के कारण ट्रक में आग लग गई ,दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :