बड़ी खबर: आंदोलनकारी किसानों पर फायरिंग, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे देश भर के किसानों (Farmers) को लेकर बड़ी खबर है।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे देश भर के किसानों (Farmers) को लेकर बड़ी खबर है। दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर फायरिंग किये जाने की सूचना मिली है। रविवार की रात को अचानक कुछ लोग कार से वहां आए और फायरिंग करके भाग गए। इस कार में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिन्होंने फायरिंग करते हुए किसानों को निशाना बनाया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रविवार रात की है, जहां चंडीगढ़ नंबर की एक सफेद ऑडी कार से कुछ लोग सिंघू बॉर्डर पर आए थे, जिन्होंने आंदोलनकारी किसानों (Farmers) को निशाना बनाकर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। हालांकि, फायरिंग में किसी किसान के चोटिल होने की खबर नहीं है। वहीं, पुलिस का कहना है कि फायरिंग करन वाले आरोपी शायद पंजाब के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- मेरठ किसान महापंचायत में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार, बोलीं- मैं अपनी आखिरी सांस तक किसानों के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना रविवार की रात दरम्यामी रात को दो बजे हुई। पुलिस कहा कहना है कि किसानों (Farmers) को निशाना बनाकर फायरिंग करने वाले आरोपी पंजाब या चंडीगढ़ के हो सकते हैं, क्योंकि वह चंड़ीगढ़ के नंबर वाली कार से वहां आए थे।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही हरियाणा के कुंडली से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस वहां आस-पास के सीसीटीवी कैमरे से सुराग जुटाने में जुटी है। बता दें कि बीते साल 26 नवंबर से आंदोलनकारी किसान सिंघू बॉर्डर पर डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- अमेठी : दबंगों ने दलित की बेटी के साथ की छेड़छाड़, फूंका दलित का घर

इस घटना को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों (Farmers) का कहा कि ऐसा एक साजिश के तहत किया गया है, ताकि हमारे शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम किया जा सके। इतना ही नहीं, किसानों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वे दूसरे रास्तों को भी ब्लॉक करना शुरू कर देंगे।

Related Articles

Back to top button