अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर में हुई गोलीबारी, गोली लगने से एक युवक घायल
तभी डक प्वाइंट पर उसे परिचित दारोगा मेडिकल चौकी इंचार्ज नौशाद अली मिल गए। उनसे बातचीत के बाद वह आगे बढ़ा. तभी रास्ते में कुछ युवक आ गए और फरमान को घेर लिया।
अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर में गोली चलने की खबर से हर जगह तहलका मच गया है। कल बीती रात हुई इस घटना में गोली लगने से युवक जख्मी हो गया है। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस फायरिंग के मामले में प्रॉक्टोरियल टीम के साथ पुलिस उस जगह पहुंची है।
बताया जा रहा है कि घायल युवक ने पुलिस को कुछ आरोपियों के नाम बताये है। जिनके आधार पे पुलिस अब जांच में जुट गयी है। खास बात ये है कि घायल युवक ने पुलिस को नाम बताये है उनमे से कुछ एएमयू के पूर्व छात्र बताये जा रहे है।
यूनिवर्सिटी परिसर में हुई गोलीबारी में जो युवक घायल हुआ है। उसकी पहचान फरमान अली निवासी सीतामणी, बिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि फरमान अली सिविल लाइंस के जमालपुर हमदर्द नगर में किसी परिचित के पास रहता है। बताया जा रहा है कि फरमान पुरानी चुंगी से एएमयू कैंपस में होकर जकरिया मार्केट जा रहा था।
तभी डक प्वाइंट पर उसे परिचित दारोगा मेडिकल चौकी इंचार्ज नौशाद अली मिल गए। उनसे बातचीत के बाद वह आगे बढ़ा. तभी रास्ते में कुछ युवक आ गए और फरमान को घेर लिया। आरोपियों ने पहले फरमान को जमकर पीटा और फिर गोली मारकर उसे घायल कर दिया।
पुलिस हमलावरों को ढूंढने में लगी हुई है
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर में हुई गोलीबारी के बाद हमलावर फरार हो गए। घायल फरमान को स्थानीय लोगों और उसके दोस्तों ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है। बताया जा रहा है कि फरमान का एक दिन पहले कुछ युवकों के साथ झगड़ा भी हुआ था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :