सब्जी मंडी में लगी आग, व्यापारियों का लाखों का हुआ नुकसान
मंगलवार को शहर स्थित पुरानी सब्जी मंडी में आग लगने से लाखों रुपए कीमत का आलू जलकर राख हो गया।
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज भी आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को शहर स्थित पुरानी सब्जी मंडी में आग लगने से लाखों रुपए कीमत का आलू जलकर राख हो गया। इससे पहले रविवार को भी शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में फर्नीचर की दुकान पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपए कीमत का सामान जल गया था!
बताते चले की पूरा मामला कोतवाली नगर स्थित पुरानी सब्जी मंडी का है। यहां शनि देव मंदिर के बगल आलू की मार्केट है। इसी स्थान पर नीलामी चबूतरा भी है। स्थानीय लोगो के अनुसार आज एकाएक यहां आग लग गई जिसमें व्यापारियों का कई लाख कीमत का आलू, प्याज-लहसुन और आदरक आदि जलकर राख हो गया है। जब आग की लपटें उठी तो आसपास के लोगोको इसका पता चला। तत्काल स्थानीय लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दिया।
तो वही सूचना पाते ही अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल सका। सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि आग बुझा ली गई है,आग किस कारण लगी है इसकी जांच की जा रही है।किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है
रिपोर्ट- संतोष पांडेय सुल्तानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :