बड़ी खबर: दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

दिल्ली (Delhi) से देहरादून (Dehradun) आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Shatabdi Express Train) के कोच में आग लग गई।

दिल्ली (Delhi) से देहरादून (Dehradun) आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Shatabdi Express Train) के कोच में आग (fire) लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। फिलहाल, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि कोच में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

शताब्दी ट्रेन के एक कोच सी-5  में आग (fire) लगी। आग लगने की जानकारी मिलते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया है। लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर भाजपा की बड़ी बैठक, नड्डा के आवास पहुंचे अमित शाह समेत कई दिग्गज

बताया जा रहा है कि आग (fire) बढ़ने से पहले ही ट्रेन को रोक दिया गया और तत्काल कोच सी-5 को खाली कराया गया। इसके बाद कोच को ट्रेन से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया और फिर ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें- CM योगी ने नव नियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये नियुक्ति पत्र, बोले- चार साल में दीं चार लाख सरकारी नौकरियां

घटना शनिवार दोपहर 12.20 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं, घटना के मद्देनजर देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर एंबुलेंस भेज दी गई है। हालांकि, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें- अटल बिहारी सरकार में वित्त मंत्री रहे BJP के वरिष्ठ नेता TMC में हुए शामिल, लहराया पार्टी का झंडा

वहीं, आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा कोच आग की लपटों में आ गया। यह हादसा जिस जगह पर हुआ, वहां सिर्फ वन विभाग की चौकी है।

Related Articles

Back to top button