अमेठी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग तीन झुलसे
अमेठी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग तीन झुलसे. उत्तर प्रदेश के अमेठी में उस समय हड़कंप मच गया जब गैस सिलेंडर में आग लगने से दो बच्चे झुलस गए। इन्हें बचाने दौड़ा बुजुर्ग भी आग की चपेट में आया है। तीनों घायलों को इलाज के वास्ते गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव की है। जहां पर स्थानीय लोगो के अनुसार गांव में एक परिवार में गैस चूल्हे पर खाना बन रहा था। एकाएक शॉर्ट सर्किट से आग लगी और लपटों ने गैस सिलेंडर को अपनी आगोश में ले लिया। जिस समय हादसा हुआ वहां दो बच्चे मौजूद थे जो आग में झुलसने लगे।
आनन-फानन में एक बुजुर्ग उन्हें बचाने दौड़ा। उसने बच्चों को मौत के मुंह से तो बाहर निकाल लिया लेकिन वो स्वंय भी झुलस गया। गनीमत यह रही कि सिलेंडर फटा नहीं वरना दृश्य कुछ और ही होता। स्थानीय लोगों ने तत्काल तीनों घायलों को लेकर गौरीगंज हॉस्पिटल पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का उपचार किया गया लेकिन तीनों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।
वहीं इस पूरे संबंध में गौरीगंज सर्किल के क्षेत्राधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि बच्चों के माता-पिता नहीं हैं। बाबा इनके लिए खाना बना रहे थे। तभी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सिलेंडर बुझाना यह भूल गए थे। इसी समय बच्चे वहां मौजूद थे जो झुलसने लगे। इन्हें बचाने के लिए बाबा दौड़े तो वो भी झुलस गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :