मथुरा: चावल का कालाबजारी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज…

मथुरा: चावल का कालाबजारी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज...

FIR registered against 4 people sold rice : मथुरा माट यमुना एक्सप्रेसवे पर दो दिन पूर्व चावल से भरे हुए ट्रक की 3/7 में हुई कार्यवाही

  • यमुना एक्सप्रेस वे से एक ट्रक अवैध राशन के चावल से भरा हुआ जा रहा था
  • ट्रक संख्या एचआर 38 एक्स 8298 तभी यमुना एक्सप्रेस वे टोल पर पुलिस को फोन से सुचना मिली
  • कि एक ट्रक अवैध चावल लेकर जा रहा है
  • तो चेकिंग कर रहे ज्ञानेंद्र सिंह सौलकी टोल चौकी प्रभारी द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया

FIR registered against 4 people sold rice

  • और उप जिला अधिकारी माट डॉ सुरेंद्र कुमार को इसकी सूचना दी गई
  • उप जिला अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी वीर बहादुर सिंह को इस ट्रक की जांच सौंपी गई
  • जिसमे मामला सधिग्ध पाया गया और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि
  • यह चावल आगरा निवासी मुकेश चंद अग्रवाल का है
  • इसे श्री बालाजी ट्रेंडिंग कंपनी मनिया धौलपुर राजस्थान के बिल पर इन्वॉयस के द्वारा धौलपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा था
  • जांच में मामला संदिग्ध पाया गया है
  • इसलिए इसमें चालक सुखवीर सिह वाहन स्वामी बिस्मभर सिह कुशवाहा सहित चार लोगों के
  • खिलाफ 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की कार्यवाही की गई है
  • जिसकी जानकारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी वीर बहादुर सिंह द्वारा दी गई
  • और इस ट्रक के चावल को खाद्यान्न आपुर्ति अधिकारी की सपूर्दगी मे दिया गया
  • #FIR #registered #people #sold #rice

Related Articles

Back to top button