देशवासियों के लिए खुशखबरी, वित्त सचिव अजय भूषण ने दूसरे प्रोत्साहन पैकेज के दिए संकेत
पिछले कुछ समय महीनें से कोरोना वायरस के चलते देश की आर्थिक व्यवस्था और उद्योगों क्षेत्र तहस-नहस हो गया है। जिसे उबारने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने दूसरे राहत पैकेज का विचार कर रही है।
पिछले कुछ समय महीनें से कोरोना वायरस के चलते देश की आर्थिक व्यवस्था और उद्योगों क्षेत्र तहस-नहस हो गया है। जिसे उबारने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने दूसरे राहत पैकेज का विचार कर रही है। जिसकी जानकारी वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने दी। वित्त सचिव अजय भूषण ने कहा कि,सरकार दूसरे प्रोत्साहन पैकेज पर काम कर रही है। सरकार लगातार जमीनी स्तर तक स्थिति की निगरानी कर रही है।
ये भी पढ़े-शाहरुख खान बर्थडे: बॉलीवुड के किंग खान का सपना जो कभी पूरा नहीं हो सका
वित्त सचिव ने आगे कहा कि, हम उद्योग निकायों, व्यापार संघों, विभिन्न मंत्रालयों से सुझाव लेते रहते हैं। देश की वर्तमान अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हुए, पांडे ने कहा कि अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है और निरंतर विकास की ओर बढ़ रही है। अक्तूबर का जीएसटी संग्रह 105,155 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल के इसी महीने के लिए सालाना आधार पर 10 प्रतिशत अधिक है।
वित्त सचिव अजय भूषण ने ई-वे बिल और ई-चालान के साथ ही जीएसटी के आंकड़े पर चर्चा करते हुए बताया कि, अर्थव्यवस्था न केवल सुधार के रास्ते पर है। हमारे कर संग्रह प्रणाली में सुधार नहीं होता तो महामारी का आर्थिक प्रभाव कहीं अधिक होता।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :