केंद्र सरकार ने किया नए राहत पैकेज का ऐलान, अर्थववस्था और हेल्थ सेक्टर पर दिया ज्यादा जोर
वित्त मंत्री सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना की वजह से देश की अर्थववस्था पर जो चोट लगी है उसपे मरहम लगाते हुए केंद्र सरकार द्वारा इकोनॉमी सेक्टर और हेल्थ सेक्टर में कई योजनाओं का शुभारम्भ किया है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना की वजह से देश की अर्थववस्था पर जो चोट लगी है उसपे मरहम लगाते हुए केंद्र सरकार द्वारा इकोनॉमी सेक्टर और हेल्थ सेक्टर में कई योजनाओं का शुभारम्भ किया है।
जिसमे हेल्थ सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी योजना में कोविड से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना शुरू की जाएगी। इसके साथ-साथ कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 50,000 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
यह भी पढ़े : 2022 विधानसभा चुनाव : नितीश कुमार के इस फैसले के बाद बुरी तरह फंसी भाजपा
अर्थववस्था को वापस पटरी पे लाने की कोशिश
कोरोना की वजह से चरमराई अर्थववस्था को वापस दुरुस्त करने के लिए सरकार ने माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन के माध्यम से क्रेडिट गारंटी योजना शुरू करेगी। जिसमे एक व्यक्ति को अधिकतम 1.25 लाख का ऋण दिया जाएगा। इस ऋण पर जो ब्याज दर लगाई जाएगी वो रिज़र्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित अधिकतम ब्याज दर से 2% कम होगी।
इसके साथ-ही-साथ सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए आपातकालीन क्रेडिट गारंटी योजना को 3 लाख करोड़ से बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ करने का निर्णय लिया। इस कोरोना काल में कई सारे लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़े : UP Board Result 2021: रिजल्ट की तैयारियां पूरी, जुलाई में होगी घोषणा, शिक्षामंत्री ने दी जानकारी
टूरिस्ट गाइडों को सरकार ने दी बड़ी राहत
कोरोना की वजह से पर्यटन पूरी तरह ठप हो गया है। जिसका सबसे ज्यादा असर टूरिस्ट गाइडों पर पड़ा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार पर्यटन के क्षेत्र के लिए एक नई लोन गारंटी स्कीम लाई गई है, जिसमे कार्यशील पूंजी की व्यवस्था की गई है। इस स्कीम से सीधे-सीधे 10,700 टूरिस्ट गाइडों को इसका लाभ मिलेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :