पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में आज लगेगी प्रदेश के सबसे लंबे रोपवे रूट पर अंतिम मुहर

पांच किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 424 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, परियोजना का शिलान्यास दिसंबर 2021 तक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी क्षेत्र वाराणसी में रोपवे मार्ग (ropway root) परियोजना का शुभारम्भ आज किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे रोपवे मार्ग (ropway root) के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके लिए रोपवे निर्माण की एक्सपर्ट कंपनी वैपकास के अधिकारी मंगलवार को वाराणसी पहुंच गए हैं। अधिकारियों के दल ने प्रस्तावित रोपवे रूट्स का सर्वे कर मौका मुआयना भी किया।

पूर्वी भारत के गेटवे के रूप में प्रदेश के वाराणसी शहर, विकसित हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। प्रदेश सरकार की ओर से कैंट से गोदौलिया के बीच रोपवे परियोजना को हरी झंडी मिलने के बाद अब उसे दिसम्बर अंत तक धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गई है।

डीपीआर प्रस्तुतीकरण के बाद परियोजना में खर्च होने वाले बजट पर राज्य और केंद्र सरकार में सहमति पत्र तैयार होगा। कंसलटेंट कंपनी के चयन के बाद इस परियोजना को आकर देना शुरू कर दिया जायेगा। जिसमे इसकी अवधि 3 वर्ष रखी गयी है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि वैपकास की टीम वाराणसी आ गई है और बुधवार की शाम परियोजना पर बैठक होगी। रोपवे निर्माण की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Related Articles

Back to top button