कपिल देव का ऐड डायरेक्ट करके चर्चा में आए फ़िल्म निर्देशक धीरज ठाकुर

फ़िल्म निर्देशक धीरज ठाकुर की चर्चा आजकल एक विज्ञापन फ़िल्म की वजह से काफी हो रही है, जिसमें उन्होंने क्रिकेट लीजेंड कपिल देव को डायरेक्ट किया है।

फ़िल्म निर्देशक धीरज ठाकुर की चर्चा आजकल एक विज्ञापन फ़िल्म की वजह से काफी हो रही है, जिसमें उन्होंने क्रिकेट लीजेंड कपिल देव को डायरेक्ट किया है। धीरज ठाकुर ने दरअसल एक ऐप (वाऊ) VAOO का ऐड शूट किया है जिसमें कपिल देव ने अभिनय किया है। निर्देशक धीरज ठाकुर इसके अलावा और कई ऐड शूट किए जिसमे , नवरतन तेल, क्लोजअप, डाबर इमामी, केस किंग, व्हील एक्टिव, भी सामिल है।

भोजपुरी इंडस्ट्री में मुकम्मल स्थान हासिल कर धीरज ठाकुर अब बॉलीवुड और ऐड फिल्मों के डायरेक्शन की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। लेकिन उनका कहना है कि भोजपुरी में रहकर भी यह कर सकते हैं, इसके लिए इंडस्ट्री बदलने की कोई जरूरत नहीं है। फ़िलहाल धीरज ठाकुर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज की तैयारियां कर रहे हैं, जिसकी जानकारी जल्द दी जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले भी धीरज ठाकुर ज़ी5 और बिग गंगा के लिए फेस्टिवल शो डायरेक्ट कर चुके हैं। धीरज ठाकुर की 7 अपकमिंग फिल्में हैं जिनकी रिलीज कोरोना काल की वजह से रुकी हुई है। गौरतलब है कि बिहार से ताल्लुक़ात रखने वाले कुशल निर्देशक धीरज कुमार ठाकुर ने बड़ी कड़ी मेहनत और लगन से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।  धीरज कुमार ठाकुर ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत बतौर लेखक और निर्देशक भोजपुरी फ़िल्म बेटवा बाहुबली-2 से की थी। बतौर निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ है। इस फ़िल्म का एक गाना अम्रपाली दूबे पर फ़िल्माया गया।

Related Articles

Back to top button