फ़िरोज़ाबाद : मामूली विवाद में अलग-अलग स्थानों पर जमकर मारपीट

 फ़िरोज़ाबाद में बिता देर शाम हंगामो से भरा रहा मामूली विवादों में दो अलग अलग स्थानों पर जमकर मारपीट हुआ खून बहा और बात कोतवाली पुलिस तक पहुँच गई। 

 फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) में बिता देर शाम हंगामो से भरा रहा मामूली विवादों में दो अलग अलग स्थानों पर जमकर मारपीट हुआ खून बहा और बात कोतवाली पुलिस तक पहुँच गई। 

दरअसल, दोनों प्रकरण थाना दक्षिण से जुड़ा हुआ है जहाँ पहली घटना सेंट्रल चोराहे के पास की है जहाँ एक गिफ्ट पैलेस की दूकान पर कुछ बच्चे कंकड़ फेक रहे थे उसका विरोध दुकानदार ने किया तो कुछ लोग सन्त मोड़ पर इकट्ठे हो गए और जमकर 4 लोगो की पिटाई लगा दी।

दुकानदार की पिटाई का मामला बढ़ा तो अन्य लोग भी इकट्ठे हो गए और थाना दक्षिण कोतवाल पर जमकर बरसे सीओ के सामने ही सभी ने थानाध्यक्ष को भ्रष्ट बताते हुए कार्यवाही की मांग की थानाध्यक्ष पीड़ित पक्ष को पकड़कर अपने जीप में बिठालने लगे इसी का चलते लोगो की नाराजगी उन्हें झेलनि पड़ी वही एसपी सिटी ने मौके पर पहुँच लोगो को न्याय का भरोसा दिलाया।

वही दूसरे घटनाक्रम भी थाना दक्षिण के हिमायुपुर से जुड़ा हुआ है जहाँ किसी मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा की धार दार हथियारों से लोगो ने एक दूसरे पर प्रहार किया इस घटना में 2 से 3 लोगो को चोट आई जिन्हें मेडिकल के लिए लाया गया है

गौरतलब है यह वही थाना है जहा एक बेगुनाह को जमानत करवानी पड़ी थी जबकी एक गुनहगार जो हाथो में हथियार लेकर फायरिंग कर रहा था उसका वीडियो मीडिया में चलने के बाद कार्यवाही हुई और घटना के 60 दिन बाद आरोपी को जेल भेजा गया पर किसी पुलिसकर्मी पर कोई कार्यवाही नही हुई यही कारण है इस थाना क्षेत्र में लोगो को कानून का भय नही रहा है क्योंकि पुलिस अपने मे ही मस्त है

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर, फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button