और जब महिला प्रधान ने पूरे गाँव में लगा दिया कर्फ्यू
The UP Khabar
इस समय कोरोना virus को लेकर भारत को 21 दिनों के लिए lockdown कर दिया गया है l लोगों से घर पर रहने की अपील की जा रही है लेकिन उसके बाद भी लोग lockdown का पालन नही कर रहे है। तो वहीँ दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के नविमोहन ग्राम पंचायत की महिला प्रधान सीमा देवी ने पूरे गाँव मे कर्फ्यू लगा दिया है। गाँव वालो के साथ मिलकर सारे रास्ते बंद करवा दिये है. जिससे कोई भी बाहर का व्यक्ति गाँव में ना आ सके।
ग्राम प्रधान ने गाँव वालो की सहायता से पोस्टर लगवा दिया उसमे लिखा गया है की बाहर आने वाले लोगो का इस आना सख्त मना है। महिला प्रधान के इस काम के लिए हर तरफ लोग उनकी तारीफ कर रहे है। उन्होने कहा जब व्यक्ति सुरक्षित रहेगा तभी तो रिश्तेदारी और दोस्ती काम आयेगी। गाँव मे बाहरी व्यक्ति आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। गाँव सारे रास्तो को बंद कर दिया गया जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी भी तरह से गाँव दाखिल ना हो सके। इसके लिए सभी बाहरी रास्तो पर नोटिस लगा दी गयी है।
इसके साथ ही गाँव वाले बिना कारण बाहर ना निकले इसका भी इंतज़ाम किया गया है। प्रधान ने गाँव वालो से कहा है कि अगर कोई दिक्कत है या किसी सामान की ज़रूरत हो तुरंत बताये जिससे मदद की जा सके। मंगलवार को ग्राम प्रधान ने गाँव मास्क व सेनेटाइजर बाँटा। महिला प्रधान ने कहा कोरोना virus से निपटने के लिए हि यह कदम उठाया है इसका पालन भी किया जा रहा है इसमे गाँव वालो को हर मदद की जा रही है। पूरे गाँव को सेनेटाइज किया जायेगा। चुने के साथ ब्लीचिंग का भी छिड़काव लगातार कराया जा रहा है
रिपोर्ट – अमित श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :