आगरा : नहीं थम रहे महिला उत्पीड़न मामलें, दबंगों की दहशतगर्दी से तंग आकर लगाए ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर

दबंगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ से परेशान ने लगाए 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर'

उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है। लेकिन महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। दबंगों की दबंगई देखने को मिल रही है। 

घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए

दबंगों द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की गई विरोध करने पर महिला और उसके परिजनों को लात घूसो से बेरहमी से पीटा, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई,पुलिस की कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण दबंगों के हौसले बुलंद हैं, दबंगों की दहशतगर्दी से महिला और परिवार गांव से पलायन करने का फैसला लिया, और घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए।

ये भी पढ़ें – लखनऊ : देखिये अच्छे दिन की नयी रेट लिस्ट!!! हाय महंगाई ….डायन खाय जात है…

21 अक्टूबर बुधवार को महिला अपने घर से खेत पर जा रही थी

दरअसल आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव धनियापुरा में दबंगों द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट का मामला प्रकाश में आया है, जहां महिला ने आरोप लगाया है कि 21 अक्टूबर बुधवार को महिला अपने घर से खेत पर जा रही थी।

कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण हौसले बुलंद हो गए

तभी पुरानी रंजिश को लेकर रास्ते में दबंगों ने उसका रास्ता रोक लिया, हाथ पकड़कर छेड़खानी की जिसका महिला ने विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट कर दी,शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाना बाह में शिकायत दर्ज कराई मगर आरोपियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण हौसले बुलंद हो गए।

मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए

दबंग शातिर व अपराधी किस्म के लोग हैं दबंगों द्वारा आए दिन महिला और उसके परिवार को परेशान कर सरकारी हैंड पंप से पानी तक भरने नहीं दिया जा रहा। धमकी से परिवार में दहशत में है, पीड़ित महिला ने परिवार सहित पलायन का फैसला लिया है, घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं।

सोशल मीडिया पर मकान बिकाऊ के वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार से मामले की जानकारी की, पुलिस ने आरोपी दबंग द्वारा सरकारी हैंडपंप में डाली गई समरसेबल को तत्काल निकलवाया, पुलिस ने महिला एवं उसके परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button