असलहे के बल पर बेखौफ बदमाशों ने की दिन दहाड़े लूट
बल पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम बी-ब्लाक का मामला है।
गाजियाबाद : सोमवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। तमंचे के बल पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम बी-ब्लाक का मामला है।
जानकारी के मुताबिक , पप्पू कुमार और सन्नी शुक्ला बाइक से 25 लाख रुपये से भरा बैग – बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने आकर रुपयों से भरे बैग पर झपट्टा मारा और छीन लिया। उनके विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में घटना के बारे में दी जानकारी ।
पुलिस भारी तादाद में इकट्ठा है वहीं दूसरी ओर पीड़ित पक्ष भी वहीं खड़ा हुआ है आपको बता दें मसूरी थाना क्षेत्र के ही एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 4 पेट्रोल पंप कर्मी दो अलग-अलग बाइकों से बैंक में पैसा जमा कराने के लिए जा रहे थे सभी पीछे से दो बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए और पेट्रोल पंप कर्मियों को ओवरटेक करने के बाद उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने लगे जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर तीन हवाई फायरिंग भी की फायर होने के बाद डरेसे में पेट्रोल पंप कर्मियों ने बैग बदमाशों के हवाले कर दिया और बदमाश 2500000 रुपए से भरा हुआ बैग लेकर मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से जहां एक और आसपास के इलाके में दहशत है वहीं घटना की सूचना मिलने पर गाजियाबाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटनाक्रम का जायजा लिया मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें गठित की हैं साथ ही आसपास के इलाकों का सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :