शाहजहांपुर में पुलिस का खौफ गले में तख्ती डालकर हिस्ट्रीशीटर पहुंचा थाने

वहीं सुनील ने लिखित रूप में अपराध न करने से तौबा कर लिया है। भविष्य में अपराध में संलिप्त मिलने पर उसने पुलिस से स्वयं ही एनकाउंटर करने का आग्रह किया है।

शाहजहांपुर : पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में खौफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से भयभीत हिस्ट्रीशीटर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसी घटनाओं में आरोपित बुधवार को एएसपी ग्रामीण के सामने पेश हुआ। हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ टुईंया गले में तख्ती डालकर पेश हुआ । तख्ती पर सुनील उर्फ टुईंया ने लिख रखा था कि मैं सुनील उर्फ टुईंया अपराध से तौबा करता हूं। यदि मेरे द्वारा भविष्य में कोई भी अपराध किया जाता है तो मेरा एनकाउंटर कर दिया जाए। वहीं सुनील ने लिखित रूप में अपराध न करने से तौबा कर लिया है। भविष्य में अपराध में संलिप्त मिलने पर उसने पुलिस से स्वयं ही एनकाउंटर करने का आग्रह किया है।

इसे भी पढ़े-मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा हुए लापता,परिजनों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

14 मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी के सामने पेश हुआ हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ टुईंया ने कहा कि वह अब सुधर गया है। उस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न की जाए। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि सुनील मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव कुडरा पहाड़पुर का रहने वाला है। उस पर जिले के चार थानों पर लूट, डकैती,चोरी, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ तस्करी आदि के 14 मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button