पुलिस कार्रवाई के डर से किसान नहीं काट पा रहे गेहूं की तैयार फसल
प्रयागराज : इस समय पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है जिसके चलते भारत सरकार के द्वारा २१ दिनों के लिए पूरे भारत को लॉकडाउन किया गया है। जिसके कारण क्या शहर और क्या गांव सभी लोग घरो में कैद हो गए है। जिसके चलते किसान अपनी फसल नहीं काट पा रहे है.
क्या है पूरा मामला :
यह मामला प्रयागराज का है जहा पर गेहूं की फसल पक चुकी है अगर इसे समय से नहीं काटा गया तो इसमें किसानो का बहुत ही ज़्यादा नुकसान होगा। जब से प्रयागराज में कोरोना से पीड़ित मरीज मिले है तब वहां के लोगों में कोरोना की दहशत बन गयी है जिसके डर से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल रहा है जिसके चलते किसानो को न तो मजदूर मिल पा रहे है न ही मशीन मिल पा रही है।जिसके कारण किसान अपनी फसलों को नहीं काट पा रहे हैं.
क्या कहता है प्रशाशन :
वही प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा किसानो को फसल काटने पर कोई पाबन्दी नहीं लगायी गयी है यह भी बताया कि फसल काटते समय किसानो को सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना होगा। इस बारे में उन्होंने कृषि विभाग को भी निर्देश दिया है। उन्होंने ने कहा कि गेंहू खरीदने के लिए केंद्र भी निर्धारित कर दिए गए है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :