कासगंज: दबंगों के डर से एक परिवार पलायन करने को मजबूर
प्रधानी के चुनाव की रजिंश को लेकर एक परिवार पलायन करने को मजबूर है। पीडित परिवार ने दबंगो के भय से अपने घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिये है।
कासगंज जनपद में प्रधानी के चुनाव की रजिंश को लेकर एक परिवार पलायन करने को मजबूर है। पीडित परिवार ने दबंगो के भय से अपने घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिये है।आरोप है कि दबंग प्रधान आये दिन परिवार के साथ मारपीट और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहा है।
दरअसल मकान पर चस्पा ये मकान बिकाऊ का पोस्टर और घर के सामान को बांधकर बाहर जाने की तैयारी करता ये परिवार कासगंज जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के नगला गुलरिया निवासी भरत सिंह का है।भरत सिंह को गांव के चुनाव में एक पूर्व प्रधान जसवीर को समर्थन करना महंगा पड गया।
जसवीर चुनाव में हार गये और अशोक चुनाव जीत गया, तभी से अशोक प्रधान ने भरत सिंह के परिवार का शोषण करना शुरू कर दिया।पीडित भरत सिंह का आरोप है कि गांव का प्रधान अशोक है, वह दंबग और हम गांव में अकेले रहते हैं, हम पर 376/ मारपीट के झूठे मामले दर्ज कराता है, हम चुनाव में जसवीर प्रधान के साथ थे, वह हार गये तभी से हमारे साथ परिवार वालो के साथ मारपीट की हमने ढोलना थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण भी कराया, लेकिन वह दबंग है, हम अपना घर छोडने को मजबूर है। पुलिस कब तक हमें रखायेगी, हर वक्त साथ नहीं रहती, यह लोग आये दिन मारपीट और जान से मरने की धमकी देते रहेंगे।
बाइट- भरत सिंह पीडित ग्रामीण।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :