संभल- बाप-बेटी अपहरण कांड में पुलिस ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा…
संभल- बाप-बेटी अपहरण कांड में पुलिस ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा...
father-daughter kidnapping case police shocking disclosure Sambhal:- संभल के बाप-बेटी अपहरणकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पिता पुत्री को बरामद कर अपहरण को फर्जी बताया है।
father-daughter kidnapping case police shocking disclosure Sambhal:-
पुलिस ने अपहरण की फर्जी कहानी गढ़ने के आरोप में परिवार और रिश्तेदाऱों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
पूरे मामले पर घटना के तीन दिन बाद एसपी अब खुलासे के समय कैमरे के सामने आए हैं.
घर में घुसकर बाप-बेटी के अपहरण की बात कही गई थी
- पिता पुत्री के कथित अपहरण की पूरी पटकथा कुढ़फतेहगढ़ थाना के गांव खनूपुरा की है।
- जहां 18 अगस्त की रात को किसान राजबहादुर और उसकी 17 साल की पुत्री का बाइक सवार बदमाशों द्वारा घर पर धाबा बोलकर अपहरण की बात कही गई थी.
पुलिस ने बाप-बेटी को मुरादाबाद से बरामद कर लिया है
- मामले में जहां राजबहादुर के लड़के सुनील की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
- लेकिन कैमरे के सामने पुलिस बोलने को तैयार नहीं थी।
- अब आज घटना का खुलासा कर पुलिस ने राजबहादुर और उसकी पुत्री को मुरादाबाद से बरामद कर लिया.
- पुलिस के अनुसार किसान की पुत्री एक युवक के संपर्क में थी और वह घर से भाग गई.
- बदनामी से बचने को सभी ने अपहरण का नाटक रचा और अपहरण का शोर मचा दिया.
घटना के तीसरे दिन कैमरे के सामने आए एसपी
- घटना के तीसरे दिन एसपी यमुना प्रसाद पीसी कर कैमरे के सामने आए।
- उन्होंने अपहरण को कूटरचित और फर्जी करार दिया.
- इस मामले में अपहरण की फर्जी कहानी रचने के जुर्म में सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अधिकारी के यहां पेश किया है.
अब बड़ा सवाल ये है कि जब घटना हुई शोर शराबा मचा तब एसपी के तीन दिन तक कैमरे से बचने की आखिर क्या थ्यौरी थी ?संभल में अब ये कोई पहली बार नहीं हुआ है घटना होते ही कैमरे से बचने या घटना के मिनिमाइजेशन का खेल शुरु हो जाता है और फिर खुलासे के समय ताल ठोंक कर अधिकारी खड़े हो जाते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :