सौरिख : बेटी को काँधे में उठाये पिता लगाता न्याय की गुहार
पुलिस हरकत में आई और विवाहिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया
सौरिख थाना परिसर का एक वीडियो (video) सामने आया है जिसमे घायल बेटी को पिता अपने कंधे पर टांगे हुए न्याय की गुहार लगा रहा है। वीडियो वायरल होने के पश्चात पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज किया गया।
दरअसल पूरा मामला बता दें कि बिलंदपुर गांव निवासी रश्मि के साथ उसके पति व ससुरालीजनो ने मारपीट की थी। गाली देने का विरोध करने पर मारपीट की बात तहरीर में बताई गई। इसके पश्चात विवाहिता ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिवारजनों को दी। जानकारी मिलने पर पिता और भाई ससुराल पहुंच गए और बेटी को घायल अवस्था में वहां से ले आए।
कार्रवाई को लेकर जब पिता सौरिख थाना पहुंचा तो वहां पर पुलिस की संवेदनहीनता की एक तस्वीर निकल कर सामने आई। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है किस प्रकार से पिता अपनी घायल बेटे को कंधे पर लिए हुए भटक रहा है। वहीं इसी मामले का एक और वीडियो है जिसमें पीड़िता फर्श पर लेटी हुई है और जो दर्द से करा रही है। मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के पश्चात सौरिख पुलिस हरकत में आई और विवाहिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।
रिपोर्टर: श्याम सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :