फतेहपुर : पानी के लिए संघर्ष जब जान पर बन आई
फतेहपुर में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। सरकारी हैण्ड पम्प से पानी भरने के विवाद में वृद्ध पर धारदार हथियार
फतेहपुर में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। सरकारी हैण्ड पम्प से पानी भरने के विवाद में वृद्ध पर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस दौरान जब उसकी पत्नी, बेटा और बहू बीच बचाव में आए तो दबंगो ने उन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो महिला समेत तीन घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां एक महिला समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना जाफरगंज थाना इलाके के मदीहा खेड़ा गांव की है।
ये भी पढ़ें – यूपी : पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 65 वर्षीय वृद्ध पंजा पूरी सरकारी हैण्ड पम्प पर पानी भरने गया था। इस दौरान पानी भरने को लेकर मामूली कहासुनी हुई। जिसके बाद पड़ोसी छोटेलाल अपने परिवार के साथ वृद्ध पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्राण घातक हमला कर दिया। वृद्ध की चीख पुकार सुनकर जब उसकी पत्नी जय देवी, पुत्र राजकुमार व बहु मिथलेश कुमारी बीच बचाव में आए तो बेखौफ दबंगो ने उन पर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना में वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी, बेटा और बहू की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाबत एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिजन के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :